सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक किसान को जहरीले कीड़े के काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भोगनीपुर थाना क्षेत्र के गौरी रज्जन गांव निवासी शिवम ने बताया कि उसके पिता रमेश पुत्र स्व0 गयादीन 50 वर्ष गुरुवार की दोपहर अपने खेत में जानवरो की लिए चारा के लिए गए थे। जहां पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे उसके पिता रमेश की हालत बिगड़ गई।घटना की जानकारी होने पर आनन फानन परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे अमरौधा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने जांच करने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि मृतक की पत्नी राज कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इसी क्रम में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मंडी के अधेड़ को जहरीले कीड़े के काटने से हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। कस्बा के गुलफशा ने बताया कि पति शमशाद पुत्र इंतजार 40 वर्ष की घर में किसी जहरीले कीड़े के काटने से हालत बिगड़ गई।जब परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ0 प्रीती ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अधेड़ की रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पत्नी गुलफशा सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बेहाल हो गएं।