सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नौबस्ता हमीरपुर रोड पर स्थित बउवा टेलीकॉम की दुकान की दीवार में सेंध लगाकर कर चोरी करने के दो चोरों को नौबस्ता पुलिस ने दबोचा लिया। आरोपियों ने 24 अक्टूबर की रात को दुकान में सेंधमारी कर वहां से लाखों रुपये के मोबाइल और कीमती सामान चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए 23 मोबाइल, दो टैबलेट और 1100 रुपये बरामद हुए हैं। एडीसीपी साउथ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को नौबस्ता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर समाधि पुलिया की तरफ से नहर पटरी के किनारे पैदल आ रहे दो शातिरों को पकड़ा, पूछताछ में युवकों ने अपना नाम साढ़ के लक्ष्मणखेड़ा गांव निवासी राकेश पासी व पानीपुरवा गांव निवासी कन्हैया गौतम बताया। उनकी निशानदेही पर माल बरामद कर लिया गया।