सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। बरौर कस्बे में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। वहीं सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार बरौर थाना व कस्बा बरौर निवासी लोकेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अर्चना (45) वर्ष की अचानक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी डेरापुर देवेंद्र राजपूत के साथ पहुंची बरौर पुलिस ने घटना की छानबीन की। वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा हैं। वहीं मृतका के परिजनों ने पुत्री व दामाद के बीच आये दिन झगड़ा होने का आरोप लगाया। बरौर थानाध्यक्ष काली चरण ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।