सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पांडु नगर पुलिस चौकी के ठीक बगल में स्थित चार मंजिला इमारत में चल रही फिजिक्स वाला कोचिंग के स्टूडियो में गुरुवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। स्टूडियो में थर्माकोल और लकड़ी होने के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। बिल्डिंग में धुआं भरने से चीख पुकार मच गई। इस दौरान कोचिंग में मौजूद टीचर और स्टॉफ इमरजेंसी रास्ते से भागे, वहीं बिल्डिंग में दूसरे और तीसरे तल में गर्ल्स हॉस्टल में मौजूद लड़कियों को पीछे के रास्ते से बाहर किया गया। इधर सूचना पर दमकल की एक के बाद एक चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी, तब कोई क्लास नहीं चल रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पांडुनगर निवासी विष्णु यादव, सरिता यादव का पुलिस चौकी के बगल में चार मंजिला जेएस टॉवर नाम से बिल्डिंग है। इसके बेसमेंट में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप का गोदाम है। भूतल और प्रथम तल विद्यापीठ, फिजिक्स वाला कोचिंग के हिस्से में है। इसमें ऑनलाइन कोचिंग के लिए स्टूडियो, एडमिन्ट्रिरेटिव ब्लॉक और शिक्षकों, स्टॉफ के रहने के लिए कमरे हैं। जबकि दूसरे और तीसरे तल में विष्णु यादव गर्ल्स हॉस्टल चलाते हैं। कोचिंग के ब्रांच हेड आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे भूतल में बने स्टूडियो में लगी एलईडी स्क्रीन के पीछे अचानक धुआं उठने लगा। थर्माकोल होने की वजह से कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगी। स्टूडियो में मौजूद स्टॉफ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। कुछ ही देर में पूरा स्टूडियो जलने लगा। इसपर सभी लोग फायर एग्जिट से बाहर भागे।