सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गुजैनी के जरौली फेज दो निवासी कंप्यूटर टीचर ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। देर तक कमरे से बाहर न आने पर मां की नजर पड़ी तो शव पंखे से केबिल के सहारे लटकता देखा।
जरौली फेज दो निवासी राम अवतार शर्मा सेना से रिटायर हैं। परिवार में पत्नी उत्तरा के अलावा प्राइवेट टीचर बड़ा बेटा धीरेंद्र व छोटा बेटा 32 वर्षीय तीरथ था। मामा जोगिंदर ने बताया कि तीरथ ऑनलाइन कंप्यूटर कोचिंग देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। गुरुवार सुबह तीरथ ने सभी के साथ बैठ कर नाश्ता किया उसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके। मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने तीरथ का मोबाइल व तीन टैब अपने कब्जे में लिए हैं। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि फिलहाल परिजन कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। मोबाइल, टैबलेट को जांच के लिए भेजा गया है।