सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस के गश्त की पोल खोलते हुए शातिर लुटेरों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बाइक सवार लुटेरे इस बार संघर्ष नगर कर्रही निवासी अधिवक्ता कंबोज कुमार श्रीवास्तव का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने बर्रा थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंबोज के मुताबिक 2 नवंबर की दोपहर को वह जरूरी काम से बर्रा की ओर जा रहे थे। दोपहर 2:20 बजे फोन पर बात करते हुए पाल साइकिल स्टोर और ऐम कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के बीच पहुंचे थे। तभी पीछे से आए काली पल्सर सवार तीन युवकों में से एक ने झपट्टा मार कर मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।