सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के बजरंग नगर मोहल्ले में एक 30 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल कर आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार रनियां कस्बे के बजरंग नगर निवासी स्व0 मेवा लाल का 30 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार शराब का आदी था जिससे घर मे आये दिन कलह होती रहती थी।जिससे तंग आकर उसकी पत्नी बीते दिनों अपने मायके चली गई थी।जिससे सरवन तनाव में रहता था।रविवार की शाम घर के सभी लोंग रोजमर्रा की तरह खाना खा पीकर सो गएं। देर रात सरवन ने घर में कमरे के अंदर दीवार में लगे कुंडे के सहारे रस्सी से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जब देर सुबह तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे बुलाया।जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी और उन्हें खिड़की से झांककर अंदर देखा तो कमरे में कुंडे से रस्सी के सहारे सरवन फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी मुकेश सिंह सोलंकी व उपनिरीक्षक देवेंद्र पाल ने घटना की प्राथमिक जांच पड़ताल करने के बाद आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस बावत थाना प्रभारी मुकेश सिंह सोलंकी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही पता चल सकेगा।