सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रोशनमऊ गांव के रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव रक्त रंजित पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अप लाइन के खंभा नंबर 1054/27 के पास लाइन के किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना ट्रैक मैन ने स्टेशन मास्टर रूरा को दी।ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने मेमो रूरा थाने भेजा। सूचना पर पहुंचे दरोगा प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। दरोगा ने बताया की मृतक पीले रंग की टी शर्ट व हल्के काले व सफेद रंग का जींस का पैंट पहने हुए था। जबकि उसकी जेब से भागलपुर निर्मित मौसमी चैनी खैनी की तंबाकू की पुड़िया निकली इसके अलावा अन्य कोई वस्तु बरामद नही हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बावत एसओ रूरा ने बताया की मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में एस एस पी भागलपुर को सूचना दी गई है।