सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। खूनी पहियों का कहर उस समय देखने को मिला जब एक कंटेनर एवं हाइड्रा की चपेट में आकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची रनिया पुलिस ने घायल बुजुर्ग को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके उपरांत बुजुर्ग के शव को मोर्चरी हाउस में रखवाने के बाद परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वही भीषण हादसे से कई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध रहा। जानकारी के अनुसार सरवनखेड़ा ब्लॉक के बाबू राम पुरवा गांव निवासी 75 वर्षीय हरिलाल पुत्र स्व0 दिलावर बैंक से अपना जरूरी काम निपटाकर अपने घर वापस आ रहा था की तभी सड़क पार करते समय अचानक हाइड्रा एवं कंटेनर आपस में टकरा गए जिसकी चपेट में आकर हरी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस द्वारा हाइड्रा बुलाकर हाइड्रा एवं कंटेनर को घटनास्थल से हटाकर सड़क किनारे खड़ा कराया गया। घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। वहीं थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।