सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। सोमवार की देर रात रूरा थाना क्षेत्र के गैजूमऊ गांव के पास एक युवक ने दिल्ली गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। जिसकी सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर रूरा को दी।जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मेमो रूरा थाना पुलिस को सूचना दी।जिसपर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के डाउन लाइन के खंभा नंबर 1060/20 के पास एक 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूंद कर आत्महत्या कर ली। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन कर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। जिसकी अकबरपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर गांव निवासी योगेश यादव ने मृतक युवक की शिनाख्त अपने चचेरे भाई नीलेश यादव पुत्र सुरेश यादव के रूप में की। घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना से मृतक की मां सरिता व पिता सुरेश का रो-रों कर बुरा हाल था। मृतक के भाई मनीष यादव ने बताया की घर में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिसके चलते शाम करीब छह बजे से वह घर गायब था जिसकी परिजन खोजबीन कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे दरोगा रामवीर सिंह ने घटना की प्राथमिक छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।