सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के दिशा निर्देश पर शिवली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धर पकड़ अभियान में पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने वैगन आर कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। पकड़े गए मादक तस्करों का एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली कोतवाल हरमीत सिंह औनाहाँ चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह दीवान बृजेश कुमार आरक्षी राजदीप वैभव व सत्यवीर शिवली क्षेत्र के भेवान बस स्टॉप पर मौजूद थे। तभी शिवाली की ओर से चली आ रही तेज रफ्तार एक वैगन आर कार ने रामगंगा नहर पटरी केसरी निवादा की ओर जाने लगी। पुलिस ने संदेह होने पर वैगन आर कार पीछा कर उसे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 05 किलो गांजा बरामद हुआ पकड़े गए दोनों अभियुक्त ने अपने नाम पुष्पेंद्र सिंह यादव राहुल पुत्र पदम कांत दिलदार कंजर पुत्र लल्लू निवासी केसरी नवादा बताया है पकड़े गए दोनों तस्करों ने पुलिस पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार किया है। मादक पदार्थ दिल्ली से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करते थे। पकड़े गए मादक तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन नापतोल करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्त का एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया।