
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। सचेंडी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव से अपनी छोटी बहन का तिलक लेकर जा रहे बाइक सवार भाई सामने से चले आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए सीएचसी शिवली लेकर आये। जहां पर मौजूद डॉ0 अंकिता चंद्रा ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी दयाराम कुशवाहा बुधवार की रात कार से अपनी सबसे छोटी पुत्री मधु कुशवाहा का तिलक चढ़ाने कानपुर नगर जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के दुंदपुर गांव निवासी दीपक कुशवाहा के यहां जा रहा था। जिसमें उसका पुत्र शिव कुमार कुशवाहा (35) भी दान दहेज के रूप में तिलक में देने के लिए पल्सर बाइक से गांव के फूल सिंह के साथ जा रहा था। अभी वह बैरी मैथा मार्ग पर शिवली कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर गांव के समीप पहुंचा था कि बैरी की ओर से चले आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे। बाइक सवार दोनों लोंग उछलकर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीछे से चले आ रहे परिजन दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी शिवली लेकर आये। जहां मौजूद डॉक्टर अंकिता चंद्रा ने शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि फूल सिंह का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया।शिव कुमार की मौत की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां राम प्यारी बहन सीता, लक्ष्मी, शिवकांती, व मधु का रो-रों कर बुरा हाल था। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। इस बावत कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव को भेजा जा रहा हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर चालक समेत वाहन की तलाश की जाएगी।