सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। बीते दिनों नाबालिंग किशोरी को लेकर फरार चल रहे एक आरोपी युवक को सचेंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिश्री मठ के समीप से गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कानपुर नगर जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के सराय धरमपुर मजरा जमुनापुर गांव का विजय सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह लेकर भाग गया जिसकी तलाश में टीमें गठित कर उसकी तलाश में दबिशें दी जा रही थी। बीते दिनों से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार की शाम सचेंडी थाने में तैनात उपनिरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने मुखबिर की सूचना पर मिश्री मठ के समीप से आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी युवक ने घटना की स्वीकारोक्ति की। सचेंडी पुलिस ने आरोपी युवक से पूंछतांछ करने के बाद कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया।