सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात सिरफिरे युवक ने छात्रा के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो आनन फानन परिजन छात्रा कों उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मूसानगर थाना क्षेत्र के सहाबापुर गांव निवासी नन्द किशोर ने बताया कि उसकी भतीजी पुष्पांजलि पुत्री शंकर दयाल 19 वर्ष गुरुवार की सुबह घर में साफ सफाई कर रही थी की इसी दौरान अज्ञात सिरफिरे युवक ने पीछे से युवती का मुंह दबा लिया और उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद युवती की बहन अंजली ने देख लिया लेकिन इसके बाद भी आरोपी युवक की पहचान नहीं सकी और वह मौका पाकर फरार हो गया। अस्पताल में मौजूद डॉ0 गोविन्द प्रसाद ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बावत थानाध्यक्ष एस एन सिंह ने बताया की प्राथमिक जाँच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।