सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अचानक टैक्टर पलटने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन फानन घायल युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने घायल युवक की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौर गांव निवासी जयशन लाल ने बताया कि उसका 27 वर्षीय लड़का नितेश कुमार गांव के बबलू मिश्रा की ट्राली टैक्टर लेकर खेतीबाड़ी के काम से खेतों की ओर जा रहा था।परहेरापुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली टैक्टर व ट्राली पलट गई। जिससे नितेश ट्रैक्टर में बुरी तरह फंस गया घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगो ने टैक्टर चालक नितेश को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को सीएचसी लेकर पंहुचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ0 राजवीर सिंह ने जांच के बाद घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रानी मां राम देवी का रो रों कर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अमरौधा चौकी प्रभारी शोभित कटियार ने घटना की छानबीन कर टैक्टर चालक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।