सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
देव दीपावली से आलोकित परिसर में ज्ञान का प्रकाश फैले: प्रो0 सुधीर अवस्थी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी की प्रेरणा और संरक्षण में धूम-धाम से देव दीपावली का आयोजन किया गया। प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी जी की अगुवाई विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों और छात्रों ने विश्वेश्वर महादेव मंदिर और अमृत सरोवर पर दीप प्रज्जवलित कर पूरे विश्वविद्यालय परिसर को आलोकित किया।
प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी जी ने कहा कि यह अवसर देवताओं द्वारा दीपावली मनाने का है। यह प्रकाश पर्व भी है जो ज्ञान का प्रतीक है और इससे जग में उजियारा फैलता है। इसे गुरू नानक देव जी ने भी प्रकाश पर्व का नाम दिया। विश्वविद्यालय परिसर में इस देव दीपावली के आयोजन में शिक्षकों, छात्रों के साथ सूक्ष्म रूप में देवताओं की भागीदारी से पूरा परिसर दैदीप्यमान हुआ। सभी को शुभकामनाएं देते हुए प्रो0 अवस्थी जी ने कहा कि हम सभी को इन दीपों की तरह अपने जीवन में ज्ञान रूपी दीपक जलाकर समाज में फैले तिमिर को मिटाने का संकल्प लेना चाहिये। देव दीपावली के इस आयोजन में डाॅ0 अंकित त्रिवेदी, डॉ0 विनोद वर्मा, डॉ0 प्रवीन कटियार, डॉ0 प्रवीन भाई पटेल, डॉ0 डीके सिंह, डॉ0 राजकुमार सिंह, डॉ0 मिठाईलाल समेत स्टूडेंट काउंसिल के छात्रों की उल्लेखनीय भूमिका रही।