सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव के सामने झीझक रूरा मार्ग पर शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं व एक मासूम समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो लोगों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी श्री राम अपनी 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी व अपने पारिवारिक नाती शिवम पुत्र राम अवतार के साथ बाइक से थाना मंगलपुर क्षेत्र के इकरामपुर गांव निवासी अपने भाई जसमेर के यहां जा रहा था। वहीं जनपद औरैया क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी हेतराम की पत्नी शकुंतला देवी (45) अपने पुत्र अनुज पाल (25) व नाती दिव्यांशु (7) वर्ष के साथ बाइक से दो दिन पहले थाना रूरा क्षेत्र के सिठमरा गांव निवासी अपने भाई रजपाल के घर पर आयी हुई थी।
शुक्रवार की शाम अपने बेटे अनुज पाल व नाती दिव्यांशु के साथ बाइक से अपने गांव फरीदपुर जा रही थी। तभी खम्हैला गांव के सामने झीझक रूरा मार्ग पर दोनों बाइको की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे अनुज पाल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार शकुंतला मासूम दिव्यांशु लक्ष्मी व शिवम समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीझक भिजवाया। जहां पर मौजूद डॉ0 जे पी सिंह ने दोनों महिलाओं समेत तीन लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बावत थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। जबकि घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया हैं। जहां दो लोगों की हालत चिंता जनक बताई जा रही हैं।