सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सजेती पुलिस ने एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप को लूटने में चार लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने लूट का 39 बोरी पान मसाला, पांच मोबाइल, पांच हजार कैश और वारदात में शामिल एक कार और पिकअप को भी बरामद कर लिया। इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है । लूट का मास्टरमाइंड कंपनी का ही एक पूर्व कर्मचारी निकला। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। वहां से उन सभी को जेल भेज दिया गया।
दादानगर स्थित एसएनके पान मसाला फैक्ट्री से गुजैनी निवासी ड्राइवर दीपक गुप्ता अपने साथी अंकित शर्मा के साथ 10 नवंबर की रात पिकअप में 39 बोरी पान मसाला लादकर हमीरपुर जा रहे थे। सजेती के पास पहुंचते ही कार और लोडर सवार बदमाशों ने पिकअप को रोक लिया। ड्राइवर और उसके साथी की पिटाई कर उन्हें कार में जबरन बैठा लिया। साढ़ के कंठीपुर जंगल के पास दोनों कर्मचारियों को जंगल में फेंक खाली पिकअप घाटमपुर के पास छोड़कर आरोपित भाग निकले थे। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें लगाई गई थी। डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल तीन आरोपितों सेन पश्चिम पारा निवासी शैलेंद्र सिंह, आर्यन गुप्ता, जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी का माल खरीदने वाले गुजैनी निवासी राजू गर्ग उर्फ कन्हैया को भी पकड़ा गया है। डीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि शैलेंद्र सिंह पहले एसएनके कंपनी में सेल्समैन था। शैलेंद्र को कंपनियों की गाड़ियों का रूटमैप पता था। शैलेंद्र की 4 दिसंबर को शादी थी। शादी की तैयारियों के लिए उसने लूट की योजना बनाई। उसने अपने साथी आर्यन गुप्ता, जय सिंह और अन्य युवक के साथ वारदात को अंजाम देकर 7 लाख का मसाला लूट लिया। कंपनी की ओर से लूट की वारदात का मुकदमा न लिखाने का भ्रम भी आरोपितों को था।