सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। आगामी विधान सभा उपचुनाव सीसामऊ को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में स्थित सभागार कक्ष में पुलिस कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी ने की। जिसमें चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गएं। सभी पुलिस कर्मियों को मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गएं।
बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शांति समितियों के सहयोग, तथा आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त श्री महेश कुमार, सेन्ट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त कर्लनगंज श्री तेजबहादुर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ श्री चित्रांशू गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अभिषेक कुमार राहुल, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर श्री इन्द्र प्रकाश सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।