सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई गांव के समीप शनिवार रात्रि शादी कार्यक्रम से अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से घर वापस आ रहा युवक अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डॉ0 निशांत पाठक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गलुवापुर गांव निवासी आसिफ पुत्र खलील उम्र 30 वर्ष हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता था। शनिवार की देर रात अपने साथी विनय पुत्र मगरू के साथ मोटर साइकिल द्वारा कस्बा रनिया में एक शादी समारोह कार्यकम में शामिल होने गया था।शनिवार देर रात्रि जब वह मोटर साइकिल से अपने साथी विनय के साथ गलुवापुर गांव से वापस आ रहा कि इसी दौरान रूरा थाना क्षेत्र के तिगाई गांव के समीप उसकी मोटर साइकिल अचानक बंद हो गई पेट्रोल खत्म होने की आशंका के चलते मोटर साइकिल को खड़ी कर वह पेट्रोल चेक करने लगा कि तभी रूरा कस्बे की ओर से चले आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आसिफ गम्भीर रूप से घायल हो गया। साथी विनय की सूचना पर थाना रुरा के सिपाही जय नरायन व अशोक यादव घायल को जिला अस्पताल लेकर गए। जहां पर मौजूद डॉ0 निशांत पाठक ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां नफीसा भाई शहबाज आबिद का रोरों कर बुरा हाल हाल था जबकि पत्नी सूबी बदहवास हो गई। इस बावत थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।