सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला “एडवांस्ड रिसर्च मेथडोलॉजी” का आज केंद्रीय पुस्तकालय के ऑडिटोरियम में भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक शोध कौशल और ज्ञान से सुसज्जित करना है, जिससे अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक प्रो0 सुधांशु पांड्या द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय के शोध मानकों को बेहतर बनाने में ऐसी कार्यशालाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो0 अंशु यादव ने अपने उद्बोधन में कहा, “हर कार्यशाला छात्रों को नया ज्ञान देती है और उनके अकादमिक और व्यावसायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होती है।” मुख्य अतिथि, आईआईटी कानपुर के प्रो0 शलभ, ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा, “शोध एक विचार प्रक्रिया है।” उन्होंने शोधार्थियों को सुझाव दिया कि: उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्रों को पढ़ें। अद्वितीय और चुनौतीपूर्ण शोध समस्याओं को पहचानने पर ध्यान दें। प्रतिष्ठित और उच्च प्रभाव वाले जर्नल्स में ही प्रकाशन करें। उन्होंने शिक्षकों को भी उनके छात्रों को सर्वोत्तम प्रशिक्षण प्रदान करने और शोध में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। डॉ0 कुमार सौरभ, जो कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन हैं, ने भारत में वर्तमान शोध स्थिति पर गहरी अंतर्दृष्टि दी और आधुनिक शोधकर्ताओं के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। लाइब्रेरियन प्रो0 आशीष श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना की और गुणवत्तापूर्ण शोध संसाधनों को उपलब्ध कराने में पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने केंद्रीय पुस्तकालय को अकादमिक खोज और बौद्धिक विकास का केंद्र बताया। कार्यक्रम का समापन संगठन सचिव डॉ0 प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का प्रबंधन सुश्री गौरी सिंह भदौरिया ने प्रभावी ढंग से किया। उद्घाटन सत्र में डॉ0 श्वेता पांडेय, डॉ0 सिधांशु राय, डॉ0 विवेक सिंह सचान, डॉ0 संजीव, डॉ0 मोहित, और डॉ0 रवि शुक्ला जैसे प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।