सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। खेतों पर जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार मोटर साइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार करने के बाद कानपुर ले जाया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के भोला निवादा गांव निवासी 85 वर्षीय शिवराम तिवारी पुत्र स्व0 उधम तिवारी मंगलवार की शाम घर से अपनी टीवीएस मोटर साइकिल पर सवार होकर खेतों पर जा रहे थे। अभी वह गहिरा शिवराजपुर मार्ग पर गांव के समीप स्थित आर सी सेंटर के समीप ही पहुंचे थे की औंनाहाँ की तरफ से चले आ रहे तेजरफ्तार बाइक चालक बृजेश कुमार निवासी भोला निवादा ने सामने से बुजुर्ग की टीवीएस मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे टीवीएस सवार बुजुर्ग लहूलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं मोटर साइकिल सवार मौके से भाग गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना की छानबीन की। वहीं निजी अस्पताल में बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार होने के बाद परिजन उन्हें कानपुर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।