सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना अरौल क्षेत्रांतर्गत मकनपुर के उर्स मेला के अवसर पर होने वाले आयोजनों के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा मकनपुर उर्स मेले में भ्रमण कर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटियों को चैक किया गया एवं मेला आयोजकों से कार्यक्रम सकुशल व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के विषय में वार्ता की। कार्यक्रम स्थल व आसपास सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, सुदृढ़ यातायात व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने आदि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।