सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मंगलौर विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय क्रॉस कंन्ट्री प्रतियोगिता 2024 में कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा यशी सचान ने चौथा स्थान प्राप्त कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रा को हर संभव मदद देने का वादा किया और खिलाड़ी देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक दे इसके लिए खेल में नई नई तकनीक और सुविधाओं को भी प्रदान करते रहेंगे और क्रीड़ा सचिव डॉ0 प्रभाकर पांडे, कोच राहुल दीक्षित ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर छात्रा गौरवान्वित महसूस होते हुए अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय अपने कोच और अपने परिजन को देते हुए कहा कि वो निरन्तर अपने खेल में आगे बढ़ती रहेगी और ऐसे ही विश्वविद्यालय के सहयोग से देश को ओलम्पिक में भी पदक देगी।