सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। राजपुर कस्बे में बीते मंगलवार की देर रात्रि को ब्लॉक मोड़ के समीप एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से लपटें उठती देख आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना दी। जिसपर पहुंचे दमकल कर्मियों बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी मोबाइल शॉप की दुकान थी जो जलकर राख हो चुकी है। आग लगने से पीड़ित दुकानदार का करीब एक लाख रुपये के मोबाइल व अन्य सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजपुर कस्बे के राम जी पोरवाल ने बताया कि ब्लॉक के मोड़ के समीप उसकी टीन शेड से बनी मोबाइल की दुकान है। दुकान में कीमती मोबाइल के अलावा मोबाइल से सम्बंधित और भी सामान था। बीते मंगलवार की शाम को रोज की तरह दुकान बंद करके वह अपने घर चला गया। करीब 12 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान मे आग लग गई। इधर दुकान से निकली आग व धुंए को देखकर आस पास रहने बालो मे हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम व कस्बा इंचार्ज सूरज पाल सिंह ने दमकल विभाग को सूचना दे दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने क्षेत्रीय लोगों की सहायता से बामुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से उसके लाखो रुपये के मोबाइल व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। दुकान मे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस सम्बंध मे लेखपाल रबींद्र शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी नही मिली है लेकिन फिर भी मौके पर जाकर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। पीड़ित दुकानदार को हर सम्भव सहायता दिलाई जायेगी।