सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं एस एल एस बी टी के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री शालिनी सिंह रिसर्च स्कॉलर बायोटेक्नोलॉजी विभाग, हेल्महोल्ट्ज़-ज़ेंट्रम ड्रेसडेन-रोसेंडॉर्फ, जर्मनी द्वारा, जैव प्रौद्योगिकी नवाचार किस तरह सामाजिक चुनौतियों को हल करने में योगदान दे सकते हैं, वैज्ञानिक अनुसंधान और इसके वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाट सकते हैं। यह अनुसंधान और स्थिरता दोनों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले विशेषज्ञ से सीखने का एक अनूठा अवसर है।विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालय द्वारा किस प्रकार इंटर्नशिप प्रदान की जाती है और इसको किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई की किस प्रकार इंटर्नशिप विदेश से प्राप्त की जा सकती है कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ0 शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन द्वारा द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से किया गया आए हुए अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर डॉ0 वर्षा गुप्ता के द्वारा किया गया किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 राकेश कुमार शर्मा द्वारा अपने संबोधन में इंटर्नशिप के महत्व को विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों के समक्ष बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में आलोक कुमार, एकता खरे, शैलेंद्र कुमार यादव, एन.के.पाठक एवं लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।