सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी, श्री पी० एन० दीक्षित, परियोजना निदेशक, श्रीमती सुधा शुक्ला उपयुक्त स्वतः / श्रम रोजगार, श्री सुजीत कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री विनय उत्तम, जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, डाॅ० सुबोध प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के आवासों की स्वीकृति दिनांक 25 नवम्बर 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत जिस श्रेणी में लाभार्थी नहीं है उनका समर्पण भेजें।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत जहां आवास की आवश्यकता हो वहां कैटेगिरीवार मांग करें।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत अभी तक विकास खण्ड-पतारा व घाटमपुर की त्रिस्तरीय समिति की सूची प्राप्त नही हुयी है जिसे लिये संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश दिये गये कि त्रिस्तरीय सूची अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजनान्तर्गत नींव खुदाई का कार्य दिनांक 28 नवम्बर 2024 तक पूर्ण करायें।
मनरेगा अंतर्गत गास्टररोल संबंधी कार्य दिनांक 24 नवम्बर 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। विकास खण्ड कल्यानपुर व सरसौल में मॉडल हाउस अभी तक अपूर्ण है जिसका दिनांक 10 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अतर्ग कन्वर्जेस में एस.एच.जी की सहभागिता का प्रतिशत दिनांक 27 नवम्बर 2024 तक 80 प्रतिशत करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये गयें।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर ग्राम पंचायतवार हो रहे आवास के सर्वे का रजिस्टर विकास खण्ड स्तर पर बनाया जायें।
दिब्यांग बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक
दिव्यांग बच्चों को विभागीय योजनाओं एवं उनसे लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय से प्रत्येक विकासखंड में मेडिकल कैंप के आयोजन हेतु रणनीति निर्धारित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की प्रत्येक विकासखंड में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए जिसमें दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो सके तथा उनका यूडीआईडी कार्ड बन सके। कैंप आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए कैंप में दिव्यांग बच्चों के रजिस्ट्रेशन सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्टॉल, ग्राम विकास योजना का एक स्टॉल, स्वयं सहायता समूह का एक स्टॉल, जन्म प्रमाण पत्र बनाने का एक स्टाल, निवास एवं आय प्रमाण पत्र का स्टाल स्थापित किया जाए, चिकित्सा विभाग की पूरी टीम उपस्थिति रहेगी, बच्चों को लाने और ले जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक दिव्यांग बच्चों को उनकी सुविधा के अनुसार समस्त योजनाओं से लाभान्वित करना है।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों को विभागीय योजनाओं एवं उनसे लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय से प्रत्येक विकासखंड में मेडिकल कैंप के आयोजन हेतु रणनीति निर्धारित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नहोदया द्वारा निर्देश प्रदान किए गए की प्रत्येक विकासखंड में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए जिसमें दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो सके तथा जनका यूडीआईडी कार्ड बन सके। कैंप आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए कैंप में दिव्यांग बच्चों के रजिस्ट्रेशन सहित आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु स्टॉल, ग्राम विकास योजना का एक स्टॉल, स्वयं सहायता समूह का एक स्टॉल, जन्म प्रमाण पत्र बनाने का एक स्टाल, निवास एवं आय प्रमाण पत्र का स्टाल स्थापित किया जाए, चिकित्सा विभाग की पूरी टीम उपस्थिति रहेगी, बच्चों को लाने और ले जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक दिव्यांग बच्चों को उनकी सुविधा के अनुसार समस्त योजनाओं से लाभान्वित करना है। दिनांक 29-11-2024 को विकास खण्ड सरसौल में कैम्प आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
मनरेगा
मानव दिवस सृजन में जनपद के औसत प्रगति 84.83 प्रतिशत से विकास खण्ड घाटमपुर, कल्यानपुर व विधनू की प्रगति न्यून पायी गयी।
कार्य पूर्णता में विकास खण्ड पतारा, सरसौल व विधून की प्रगति 86.59, 86.26 व 86.43 प्रतिशत है, जो जनपद की औसत प्रगति 88.66 प्रति० से न्यून पायी गयी।
100 दिन के मानव दिवस सृजन की समीक्षा करने पर पाया गया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष विकास खण्ड घाटमपुर ककवन व कल्यानपुर की प्रगति खराब पायी गयी।
मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों का निर्धारित 15 दिवस में भुगतान विकास खण्ड बिल्हौर, शिवराजपुर व विधनू द्वारा विलम्ब से किया जा रहा है।
महिला मेटों का मनरेगा में नियोजन की समीक्षा में पाया गया कि कल्यानपुर सरसौल व विधनू की प्रगत्ति खराब है।
सी०एम०डैश बोर्ड में मांग के सापेक्ष दिये गये रोजगार की समीक्षा में 99.95 प्रतिशत व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है मात्र 18 व्यक्तियों को मांग के सापेक्ष रोजगार देने में विलम्ब हुआ है। विकास खण्ड भीतरगांव में 04, चौबेपुर में 05, विधनू में 07 व बिल्हौर व पतारा में 1-1 व्यक्तियों को रोजगार देने में विलम्ब किया गया है।
उपरोक्त इंडीकेटर्स में खराब प्रगति वाले खण्ड विकास अधिकारी इस माह के अन्त तक प्रगति में सुधार कर लें अन्यथा अगली बैठक में खराब प्रगति वाले खण्ड विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये कि समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत आने वाली नदियों का ड्रोन के माध्यम से तीन दिवस में सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिसके उपरान्त इसका स्टीमेट बनाकर नदियों का जीर्णोद्वार कराया जाए। इस कार्य में राज्य वित्त की धनराशि का भी प्रयोग किया जाना है। किन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य वित्त के कार्य एवं मनरेगा के कार्य पृथक-पृथक दिवस में कराये जायें ताकि स्पष्ट हो सके कि कितना कार्य मनरेगा से हुआ है तथा कितना कार्य राज्य वित्त से कराया गया है।
मनरेगा की प्रगति बढाये जाने हेतु खेल का मैदान, अमृत सरोवर व तालाब के जो कार्य अपूर्ण हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के सीसीएल इंडिकेटर में बैंकों के द्वारा सीसीएल समूहों के खाते में धनराशि हस्तांतरित नहीं की गई है जिसकी संख्या 355 है इस पर महोदया के द्वारा निर्देशित किया गया कि न्यून प्रगति वाले विकास खण्ड पतारा, कल्याणपुर, भीतरगांव एवं चौबेपुर एक सप्ताह में शाखाओं से समन्वय स्थापित कर खाते में धनराशि हस्तांतरित करवाना सुनिश्चित करे जिससे जनपद की प्रगति में अपेक्षित सुधार हों सके।