
कानपुर। पनकी पावर हाउस की मुख्य बाजार में मंगलवार के दिन व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने हर एक व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जा करके पूजित अक्षत व पत्रक पहुंचाते हुए व्यापारियों से 22 जनवरी दिन सोमवार को अपने घर व प्रतिष्ठानों को सजाने व उत्सव मनाने की अपील की।
अयोध्या में रामलला के विग्रह की 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पूजित अक्षत वितरण कानपुर में 1 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में दिन मंगलवार को पनकी पावर हाउस व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने श्रीराम के उदघोष के साथ अयोध्या से आए पूजित अक्षत, सूचना पत्रक व रामलला का चित्र लेकर बाजार के हर दुकान व घर-घर पहुंचे मुख्य बाजार से प्रारंभ कर व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं घरों में पहुंचे।
पंचमुखी हनुमान पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास ने बताया 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक घर के मंदिर में जलाना है और राम नाम का 108 बार जाप करना है भगवान श्री राम की आरती सापरिवार करनी है अंत में प्रसाद वितरण कर दीपोत्सव मनना है।
भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी के सदस्य मनोज भटनागर ने लोगों से आग्रह किया की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने मोहल्लों के मंदिरों में उत्सव मनाएं देश भर में मकर संक्रांति तक अक्षत वितरित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुनर्स्थापना का अवसर है सभी वर्ग के लोग इस पूजित अक्षतो के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित है। अक्षत वितरण मकर संक्रांति तक चलेगा घर-घर दुकान दुकान अक्षत बांट कर सभी से 22 जनवरी को अपने क्षेत्र मोहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने का आह्वान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय सिंह, जितेंद्र सिंह सेंगर, दिलीप गुप्ता,राम नारायण गौतम, कुशाग्र कोहली, अश्वनी पाल, सत्यम गौर आदि लोग उपस्थित रहे।