सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल पुरुष सेंट्रल चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह, आईआईटी कानपुर के फुटबॉल कोच श्री सुनील कुमार सिंह जी, जिला फुटबॉल फेडरेशन कानपुर उत्तर प्रदेश के सचिव श्री अजीत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
प्रथम मैच आईआईटी कानपुर के ग्राउंड पर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर तथा बाबा भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर औपचारिक रूप से खेल का शुभारंभ किया साथ ही मुख्य अतिथि जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह बताया कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए खेल में हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं खेल को आनंदमय तरीके से खेलना चाहिए। उद्घाटन के समय क्रीड़ा सचिव डॉक्टर प्रभाकर पांडे, डॉक्टर आशीष कटियार विभाग अध्यक्ष, डॉक्टर श्रवण कुमार यादव, डॉ0 सौरभ तिवारी, डॉ0 अभिषेक मिश्रा, डॉ0 रामकिशोर, डॉक्टर निमिषा कुशवाहा तथा विभिन्न छात्र-छात्राएं व विभिन्न विधाओं खेल विधाओं के कोच उपस्थित रहें।