सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे से ग्वालियर स्थित रिश्तेदारी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे प्लाई कारोबारी की तेज रफ्तार कार मधवापुर औरैया के निकट एक पेड़ से टकरा गई। जिससे दुर्घटना में कारोबारी व उनके पुत्र व पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि उनकी पत्नी व मां गम्भीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार रसूलाबाद कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी 40 वर्षीय नीरज चतुर्वेदी कस्बे में ही प्लाई बोर्ड का कारोबार किये हुए हैं। शुक्रवार की भोर वह अपने पिता कृष्ण बिहारी (60), पुत्र रिषभ (12), पत्नी अर्चना चतुर्वेदी व अपनी मां मधू के साथ कार पर सवार होकर ग्वालियर झांसी एक रिश्तेदारी में एक शादी समारोह शामिल होने जा रहे थे अभी वह रसूलाबाद लहरापुर मार्ग पर मधवापुर औरैया के समीप पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी।जिससे प्लाई कारोबारी नीरज चतुर्वेदी उनके पुत्र रिषभ और पिता कृष्ण बिहारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि मृतक की पत्नी अर्चना, मां मधू लहूलुहान होकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सहायल पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद सड़क हादसे में घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल भिजवाया।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस ने घटना की छानबीन कर पिता कृष्ण बिहारी चतुर्वेदी, प्लाई कारोबारी नीरज चतुर्वेदी व किशोर रिषभ का शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।