सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
बारात में डीजे में नाच गाने को लेकर दो पक्षियों में चले लाठी डंडे फायरिंग का भी लगाया आरोप
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के पिलखनी उच्च गांव में कल शाम गांव के एक युवक की बारात में डीजे पर नाच गाने को लेकर विवाद हो गया जो बाद में गाली गलौज व मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों में चली लाठी डंडों से पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष में तमंचे से फायर करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायीहै।जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र पिलखनी गांव निवासी राहुल पुत्र कमलेश ने बताया कि उसकी बारात गई थी जहां दोनों में नाच गाने के पीछे विवाद हो गया। जिस कारण जयराम कालू लालू शिवम सत्यम सुंदरम लकी रोहित लाठी लेकर आ गए और घर पर चढ़कर राहुल पप्पू व राहुल के पिता कमलेश के साथ बुरी तरह मारपीट कर दिया। जिससे राहुल व पप्पू के सिर फट गए व कमलेश का हाथ टूट गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल लोगों को भोगनीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर वहां से उपचार के सरकारी अस्पताल भेजा गया है वहीं दूसरे पक्ष के अजय कंजड़ ने बताया कि गांव के ही निवासी राहुल अजय कमलेश पप्पू पाल उसके घर पर चढ़ना और लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर दी। इससे अजय पुत्र रमेश कंजर का सिर फट गया व बचाने आई चाची सीमा पत्नी नरेश के भी कपड़े फाड़ डाले। वह मारपीट कर उसको भी घायल कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाल अंजन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घायलों को सरकारी अस्पताल पुखरायां भेजा गया।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के दो-दो आदमियों को हिरासत में लिया गया है व अजय पाल के अनुसार फायरिंग का भी आरोप लगाया गया हैं। वहीं एक जिंदा कारतूस भी मौके पर मिला है जिसकी जांच की जा रही है।