सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 51 हजार रुपये नगदी समेत, तमंचा कारतूस कार हुई बरामद
कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने जनपद में अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथ अंधेरे में फरार हो गया। आरोपियों के पास से चोरी के कुल 51 हजार 6 सौ 5 रुपये तमंचा कारतूस व कार बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति के निर्देशन में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैै। जिसके क्रम में अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने टीम के साथ शुक्रवार रात जैनपुर- टकटौली रोड पर झाड़ी बाबा मंदिर के पास एक ईको कार में सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसपर एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नंद किशोर राजपूत उर्फ नंदू निवासी नंदपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया बताया। जबकि दूसरे अभियुक्त को पुलिस ने दौड़ाकर पकड लिया गया। उसकी पहचान बृजेश कुमार गौतम निवासी निमुझारा थाना दिबियापुर जनपद औरैया के रूप में हुई है। जबकि उनका तीसरा साथी सज्जन निवासी नंदपुर उमरी थाना दिबियापुर जनपद औरैया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल को सीएचसी अकबरपुर भेजा गया। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमंचा दो खोखा एक कारतूस 315 चोरी के 51 हजार 06 सौ 05 रुपये व कार बरामद हुई है। इस बावत सीओ सदर तनु उपाध्याय ने बताया कि माल बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ चोरी आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को न्यायलय में पेश किया जाएगा। तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
आरोपियों ने कबूली पांच चोरियों की वारदात
कानपुर देहात। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया उन्होंने जनपद के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।बीती 23 जुलाई की रात अकबरपुर क्षेत्र के शहजादपुर बुलेट शोरूम के सामने मकान से खिड़की काटकर चोरी की थी। इसी तरह 5 अक्तूबर को अशोक नगर कस्बा अकबरपुर में एक घर से चोरी 27 अक्तूबर को झींझक क्षेत्र के करियाझाला गांव में एक मकान की खिड़की तोड़कर चोरी व 20 नवंबर की रात अकबरपुर क्षेत्र के नबीपुर में दो घरों से ताला तोड़कर चोरी की थी। आरोपियों ने बताया कि चोरी में मिले सामान को फरार अभियुक्त सज्जन ही रखता है। फिर बाद में उन्हें हिस्सा देता है। वह सभी सामान व जेवरात आदि राह चलते लोगों को बेच देते थे।