सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। अमूल डेयरी प्लांट के अंदर सुपरवाइजर द्वारा नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने डिस्पैच इंचार्ज पर आर्थिक मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीप संचालित अमूल डेयरी प्लांट में मूल रूप से ग्वालियर जनपद के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव डबका निवासी भूरा सिंह का पुत्र सुनील गुर्जर इस समय अमूल डेयरी सुपरवाइजर पद पर था वह कई वर्षों से प्लांट में काम करता चला आ रहा था। सुपरवाइजर सुनील गुर्जर इधर काफी दिनों किसी बात को लेकर तनाव में रहता था। बीती रात्रि प्लांट के अंदर कैंटीन के बगल में स्थित नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसके शव को पेड़ पर लटकता देख वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी।इसके बाद मौके पर रोते-बिलखते पहुंचे मृतक सुनील के भाई अरविंद गुर्जर द्वारा सीधे तौर पर भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का डिस्पैच इंचार्ज अमित कुमार पुत्र अज्ञात निवासी गुजरात पर लगाते हुए बताया गया कि उपरोक्त डिस्पैच इंचार्ज उनके भाई से प्रतिमाह मोटी रकम की मांग कर रहा था और तरह-तरह से मानसिक उत्पीड़न भी कर रहा था। जिसकी जानकारी बीते दिनों उनके मृतक भाई द्वारा उन्हें दी गई थी। मृतक के भाई अरविंद द्वारा डिस्पैच इंचार्ज के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।