सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कल्यानपुर कानपुर नगर से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से नाना के साथ वापस लौट रही नातिन की अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की प्राथमिक छानबीन की। जबकि मौके पर पहुंचे परिजन घायल बुजुर्ग नाना को गम्भीर हालत में कानपुर नगर स्थित निजी अस्पताल ले गएं। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। नगर पंचायत शिवली कस्बे के साकेत नगर मोहल्ला निवासी सत्यदेव दीक्षित एक स्कूल में प्रधानाचार्य थे जो रिटायर हो चुके थे।उनकी पुत्री गीता की पुत्री खुशी उर्फ आरुषि पुत्री सर्वेश अवस्थी उनके पास ही यहीं रहती थी। रविवार को सत्यदेव दीक्षित बाइक से अपनी नातिन को लेकर एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने कल्यानपुर कानपुर नगर गए थे। वहां से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे अभी वह शिवली कोतवाली क्षेत्र के ककरदही गांव के मजरा गम्भीरपुर गांव के सामने पहुंचे थे की शिवली कल्यानपुर मार्ग पर सामने से चले आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार नाना सत्यदेव दीक्षित व उनकी नातिन आरुषि लहूलुहान होकर उछलकर दूर जा गिरे जिससे आरुषि की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि सत्यदेव दीक्षित गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे दरोगा रमा शंकर ने घटना की प्राथमिक छानबीन की। वहीं मौके पर पहुंचे परिजन घायल सत्यदेव दीक्षित को उपचार के लिए कानपुर नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत चिन्ताजनक बतायी जा रही हैं। घटना की जानकारी होते ही मृतका खुशी के घर में कोहराम मच गया मां गीता बदहवास हो गई वहीं भाई हर्षित का रो-रों कर बुरा हाल था। इस बावत क्राइम प्रभारी संजीव कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है।