सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर नगर। जनपद में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे विशेष वांछित वारंटी के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पुलिस के आलाधिकारियों के कुशल निर्देशन में सोमवार को कानपुर नगर जनपद के पाण्डु नगर चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला के नेतृत्व में क्रमशः 2023 व 2022 को थाना हाज़ा पर दर्ज जुएं के मुकदमें में वांछित एनबीडब्ल्यू से संबंधित वारंटी गिरधारी लाल गोस्वामी पुत्र स्व0 जगदीश एवं उसकी पत्नी रितू पत्नी गिरधारी लाल निवासी 117/ 78 पुरानी बस्ती थाना काकादेव कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस बावत जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जुएं के मामलें में फरार चल रहे वांछित अपराधी कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने आनन फानन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी छोटे पर चोरी का मामला दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया गया है।