सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के भंवरपुर गांव के बाहर खेताें में स्थित सबमर्सिबल ट्यूबवेल के कमरे में युवक का शव रस्सी से फंदे पर लटकता मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामे का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के भंवरपुर के रहने वाले रोहन ने बताया कि उनका बड़ा भाई आकाश संखवार (20) पिता सुरेश की मौत के बाद से लगातार तीन वर्षों से गांव के ही नर सिंह कुशवाहा व अमर सिंह कुशवाहा की सबमर्सिबल पर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार की सुबह पंप के मालिक अमर सिंह ने घर पर आकर उसकी मां को बताया कि आकाश ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने जाकर देखा तो मृतक का शव रस्सी के सहारे घुटने के बल लटक रहा था। भाई रोहन ने गांव के दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव को टांग देने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। मौके पर मां संतोषी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात आलू लगाने के दौरान कुछ विवाद हुआ था। रविवार की सुबह जब परिजन पंप के पास पहुंचे तो कमरे की कुंडी बाहर से लगी थी। परिजनों ने हंगामे का प्रयास करते हुए शव को न उठने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।