सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी के अथक प्रयासों और इंटरनेशनल सेल के तत्वाधान में रूस की फ़ार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सेलेज़नेव टिम ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, अधिष्ठाता इंटरनेशनल रिलेशंस सेल प्रोफेसर सुधांशु पांडेया और रजिस्ट्रार डॉ0 अनिल कुमार यादव ने भाग
लिया। कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल सेल के एसोसिएट डीन डॉ0 प्रभात द्विवेदी, डॉ0 राजीव मिश्रा, डॉ0 आलोक कुमार, डॉ0 अंजू दीक्षित और डॉ0 अजीत श्रीवास्तव के साथ विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में जॉइंट प्रोग्राम और ड्यूल डिग्री प्रोग्राम की संभावनाओं पर विचार किया गया। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया गया, ताकि छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर के अवसर मिल सकें। इसके अलावा, फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज पर भी चर्चा हुई, जो दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग और संवाद को बढ़ावा देगा। प्रोफेसर सेलेज़नेव टिम द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशनों में इन कार्यक्रमों के लाभ और कार्यान्वयन के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, जॉइंट रिसर्च और कोलैबोरेशन के अवसरों पर भी गहरी चर्चा हुई, जिसमें शोधकर्ताओं के बीच संयुक्त परियोजनाओं की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह सहयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों और समाधानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर प्रोफेसर बिष्टि मित्रा ने भी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसके बाद सभी विभागाध्यक्षों के साथ गहन चर्चा हुई। इसके अलावा, फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी और सीएसजेएम विश्वविद्यालय मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे, जिससे दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत किया जाएगा और ए.आई. के क्षेत्र में नवीनतम शोध और विकास को बढ़ावा मिलेगा। स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ0 दिग्विजय शर्मा ने विभाग का दौरा कराया और बच्चों के साथ प्रोफेसर टीम ने संवाद किया। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार और कंप्यूटर एप्लीकेशन के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रॉबिंस पोरवाल और अन्य शिक्षकों के साथ भी जॉइंट प्रोग्राम पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ0 संदेश गुप्ता ने जॉइंट स्पोर्ट प्रोग्रामिंग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 दीपक वर्मा ने किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं सपोर्ट प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में संयुक्त कार्यक्रम की संभावनाओं पर विचार करना था, और आगामी तीन दिनों तक विभिन्न विभागों के साथ यह कार्यक्रम जारी रहेगा।