सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन की अध्यक्षता में नवीन सभागार सरसैया घाट में एनआरएलएम की प्रगति के सुधार हेतु समस्त खंड विकास अधिकारी व सभी बैंकों के जिला समन्वयक तथा शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में संचालित स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेज नगद शाख सीमा ( सीसीएल) की पत्रावलियों के निस्तारण न किए जाने के करण मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरा रोष वयक्त किया गया। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंकर्स एंवम खंड विकास अधिकारियों को आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष के वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु 2024 तक 2164 सीसीएल की पत्रावलियों को शत प्रतिशत पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिएं। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाली बैंक शाखाओं पर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा की अभी तक सभी विकास खंड से मात्र सिर्फ 2195 सीसीएल की पत्रावलिया बैंक शाखाओं में भेजी गईं हैं जब की मेरे द्वारा दोगुनी सीसीएल की पत्रावलियां बैंकों में भेजने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में बैंक शाखाओं में 4000 पत्रावलियों को भेजना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा की 2195 सीसीएल की पत्रावलियों के सापेक्ष मात्र 1282 सीसीएल की पत्रावलियों को निस्तारित किया गया लेकिन मात्र 906 ही स्वयं सहायता समूहों में धनराशि वितरित हुई है जो की अति दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी क्रम में उन्होंने इंडियन बैंक के जिला समन्वयक खराब प्रगति के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जब तक सीसीएल की प्रगति में सुधार नहीं होता तब तक समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के वेतन रोकने के निर्देश दिएं। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की आप सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करते हुए सीसीएल की प्रगति को सत प्रतिशत पूर्ण कराए। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जब तक जनपद की प्रगति में सुधार नहीं आता है प्रत्येक सप्ताह समीक्षा बैठक की जाएं।