सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना देवराहट क्षेत्र के कलुआ ताला गांव निवासिनी एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।मामले में मृतका की मां ने दामाद व पुत्री के सास ससुर व ननद के खिलाफ अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ मामले की छानबीन व आरोपियों की तलाश शुरू की है।
जानकारी के अनुसार थाना देवराहट क्षेत्र के कलुआ ताला गांव निवासी राम शरण की शादी 25 अप्रैल 2024 को मूसानगर थाना क्षेत्र के सरौटा तृतीय की रहने वाली बीस वर्षीय काजल के साथ हुई थी।संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खाने से काजल की हालत गंभीर होने पर उसको ससुर विजय नारायण सीएचसी लाए। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मृतका की मां ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दामाद राम शरण उसके पिता विजय नारायण, मां दयावती व बहन लक्ष्मी पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा देवराहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस बावत देवराहट थाना प्रभारी ललिता मेहता ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।