सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मालौ में बुधवार की देर रात 23 वर्षीय अभिषेक कठेरिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी कुंतीदेवी ने बताया कि कई दिनों से आर्थिक समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे। पत्नी ने रात ग्यारह बजे के करीब आवाज दी। कोई हलचल ना होने से खिड़की से झांक कर देखा तो पति का शव लटक रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौबेपुर इंस्पेक्टर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया की किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।