सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
गजनेर में आयोजित शादी समारोह से भाग लेकर एक बाइक पर सवार होकर पांच युवक आ रहे थे वापस
कानपुर देहात। गजनेर नबीपुर मार्ग पर गुरुवार की देर रात वैवाहिक समारोह से एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर घर आ रहे थे। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई।हादसे में जहां दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही तीन लोंग गंभीर रूप से घायल हो गएं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देने के बाद घायलों को उपचार के लिए सीएचसी
गजनेर भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल तीनों युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक युवक की मौत हो गई। घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सलावतपुर गांव निवासी सुशील पुत्र श्रीकृष्ण शंखवार 26 वर्ष आलमचन्द्र पुर कॉलोनी निवासी छुट्टन शादी समारोह चाऊमीन चाट बनाने का काम करते थे। गुरुवार को सुशील व छुट्टन सलावतपुर के सुमित 20 वर्ष आलमचन्द्रपुर के इमरान 20 वर्ष उसके भाई अमीन 22 वर्ष के साथ गजनेर कस्बे के गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह सहालग करने गए थे। बताया गया कि वहां से देर रात काम निपटा कर एक ही बाइक पर सवार होकर पांचों लोंग वापस घर लौट रहे थे। गजनेर नबीपुर मार्ग पर गजनेर कस्बे के समीप उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद खड्डे में जा गिरी। जिससे बाइक सवार छुट्टन एवं सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद घायलों को गजनेर सीएचसी भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने घायल सुमित उर्फ छोटू इमरान व अमीन का प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने अमीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमित व इमरान को हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया जहां घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।घटना से मृतकों के घर में कोहराम मच गया। घटना पूरा दिन लोगों के बीच चर्चा के विषय बनी रही गांव में माहौल गमगीन रहा चूल्हे नहीं जले।