सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
सजेती। सजेती पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कोटरा मे कुछ लोगों के द्वारा जुआं खेलने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी सजेती कमलेश राय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कोटरा मे दबिश देकर दो अभियुक्तों को मय मालफड व ताश के पत्तों के साथ गिरफ्तार किया और तीन अन्य अभियुक्त भीड़ व अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गये।सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मौके से हरविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय दशरथ सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर और राजकुमार पुत्र रामरतन निवासी ग्राम कोटरा को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य की तलाश में दबिश दे रही है।