
कानपुर। आईआईटी में एक बार फिर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात आईआईटी छात्रों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मूलरूप से मेरठ के कंकरखेडा निवासी 30 वर्षीय छात्र विकास कुमार मीणा आईआईटी कानपुर में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से एमटेक कर रहा था। उसने बुधवार रात हॉस्टल में पंखे से मफलर के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
देर रात सुरक्षा गार्ड की सूचना पर साथी उसे हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आईआईटी प्रशासन ने छात्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।