सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। बनीपारा रूरा मिंडा कुआं मार्ग सरवा गांव के समीप पीपल बाबा के पास दो मोटर साइकिलों की टक्कर में जनपद झांसी के रहने वाले व यू पी एल सी डी एफ के जेई संतोष कुमार की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गएं। जानकारी के अनुसार बनीपारा रूरा मिंडा कुआं मार्ग पर सरवा गांव के समीप शनिवार की सुबह दो बाइकों के आमने-सामने टकराने से जनपद झांसी के रहने वाले यू पी एल सी डी एफ के जेई संतोष कुमार व दूसरी मोटर साइकिल से आ रहे कहिंजरी थाना रसूलाबाद निवासी मां पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची रूरा पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा भेजा।वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद जेई संतोष को मृत घोषित कर दिया।जनपद झांसी दतिया गेट के रहने वाले 54 वर्ष के संतोष कुमार उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यू पी एल सी डी एफ) में जेई के पद पर कार्यरत थे। शनिवार की सुबह वह अपने विभागीय काम से मोटर साइकिल से बनीपारा की ओर जा रहे थे। थाना क्षेत्र के सरवा जगनपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल उनकी मोटर साइकिल से टकरा गई। दुर्घटना में दूसरी मोटर साइकिल से रूरा की ओर आ रहे कहिंजरी के रहने वाले निखिल कुमार व उनकी मां निशू देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा दरोगा अतेंद्र कुमार ने घायलों के परिजनों को सूचना दी।इसके बाद जेई संतोष कुमार को उपचार के लिए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा भेजा।वहां मौजूद सीएचसी प्रभारी डॉ0 सुनील कुमार ने जांच के बाद जेई संतोष कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल मां बेटे को उनके परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए है। थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र नवीन कुमार को सूचना दे दी गई है। परिजन झांसी से रूरा के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों के आने के बाद ही पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।