सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
अंबियापुर स्टेशन के पास रेल ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
कानपुर देहात। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अंबियापुर स्टेशन पर अप लाइन पार करते समय बुजुर्ग दंपति बरौनी स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अंबियापुर को दी। वहाँ से भेजे गए मेमो पहुंची जीआरपी दरोगा ने शव कब्जे में लेकर छाबीन शुरू की है। जानकारी के अनुसार अंबियापुर गांव के रहने वाले 62 वर्षीय गोपी कठेरिया अपनी 58 वर्षीय पत्नी शिव देवी दिबियापुर में रहने वाली अपनी पुत्री शिवकांति के यहां जा रहे थे।
अंबियापुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए वह अप लाइन पार करते समय खंभा 1070/13 के पास कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही बरौनी स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना पर उनके पुत्र अमर सिंह राजू भतीजे बीनू मौके पर पहुंचे इससे वहां कोहराम मच गया। स्टेशन से भेजे गए मेमो पर जीआरपी कानपुर से एस आई शिव सागर और हेड कांस्टेबल अनूप मिश्रा मौके पर पहुँचे तथा छानबीन करने के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।उन्होंने बताया रेल ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।