सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर पेट्रोल पंप से डीजल लेकर निकले धान लदे ट्रैक्टर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार एक श्रमिक नीचे गिरने के साथ ट्रेक्टर के पहिये के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्योतिस गांव निवासी चालक योगेंद्र कुमार ट्रैक्टर में धान लादकर कानपुर जा रहा था उसके साथ ज्योतिस गांव का रहने वाला 35 वर्षीय आकाश भी ट्रैक्टर में साथ जा रहा था। कानपुर औरैया हाइवे पर सहजादपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भराने के बाद हाइवे पर मुड़े की धान लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठा युवक नीचे गिर गया।इसके बाद जब चालक ज़ब तक ट्रैक्टर रोकता उसका पहिया नीचे गिरे आकाश के ऊपर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना पर बारा चौकी प्रभारी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे तथा उसके परिजनों को सूचना देकर शव को मार्चयूरी में भेजा। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया की दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही होगी।