सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
अहिरन पुरवा का निवासी था बाइक सवार रनिया में हुआ हादसा
कानपुर देहात। रनिया कस्बे में राजेंद्रा चौराहे के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर जिला अस्पताल भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के फत्तेपुर रोशनाई गांव के मजरा अहिरन पुरवा निवासी 34 वर्षीय राजेश ट्रक चालक था।उनका नया मकान रनिया में बन रहा है। शनिवार को वह मकान देखने के लिए वहां गए थे। देर रात वह बाइक से वापस घर आ रहे थे कि रनिया कस्बे में राजेंद्रा चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर घायल को जिला अस्पताल भेजा।वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजद डॉ0 श्री प्रकाश ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों को राजेश की मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।पति की मौत से उसकी पत्नी अर्चना बदहवास हो गई जबकि मां शशि कांति व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके गमगीन चाचा राजीव कुमार ने बताया कि हादसे में उसके मासूम बच्चों अयाँश व प्रिंस के सर से पिता का साया छिन गया।इंस्पेक्टर रनिया ने बताया कि दुर्घटना में घायल बाइक सवार की जिला अस्पताल में मौत की सूचना मिली है।