
कानपुर। फंजलगंज पुलिस ने लापता बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे के परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। फंजलगज के दर्शनपुरवा निवासी नीरज त्रिवेदी का बेटा निशान्त घर से नाराज होकर कहीं चला गया है। परिजनों ने तलाश की, लेकिन निशान्त का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने फंजलगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद निशान्त की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज व खोजबीन से तीन या चार घंटे के अन्दर गुमशुदा निशान्त की जानकारी लगी। पुलिस ने बच्चे को सकुल बरामद किया। पुलिस टीम में दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी दर्शनपुरवा रामकृष्ण मिश्रा ,दरोगा गौरव कुमार, सिपाही आर्दश सिंह, सर्वेन्द्र कुमार, नवीन तावनिया मौजूद रहें।