सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के सरायमहाजन गांव में सोमवार को एक तीन वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब मासूम घर के बाहर खेल रहा था। वह ट्यूबवेल पर लगे बिजली के तार में करंट की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सरायमहाजन निवासी संजीव दीक्षित रोज की भांति सुबह घर से ई रिक्शा ले गए थे। और उनकी पत्नी चांदनी घर में काम कर रही थी। उनका तीन वर्षीय पुत्र गोपाल घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर खेलने के लिए निकला था। इस दौरान खेलते-खेलते ट्यूबवेल पर पहुंच गया। जहां पर लगे तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। घर के पास लगे ट्यूबवेल पर लगे तार में करंट आने के कारण गोपाल चिपक गया और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन तुरंत गोपाल को लेकर डॉक्टरों के पास ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपाल की मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। गोपाल तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत से परिवार का हाल बेहाल है। सूचना पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रुरुगंज गंगासागर ने मामले की जांच की। जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात कही। सोमवार शाम को मासूम का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया।