सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर संदलपुर गांव के समीप सोमवार की शाम एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर का मासूम पुत्र की गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। मासूम के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर जिले के गांव जलालपुर गांव निवासी पप्पू अहिरवार ने बताया कि वह एक महीने पहले ही मनकापुर संदलपुर स्थित एक ईंट भट्टे में परिवार सहित मजदूरी करने आया था। सोमवार की शाम वे काम में व्यस्त थे की उसका चार वर्षीय मासूम पुत्र सुशांत खेलते खेलते भट्ठे के बगल में बने गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। जब परिजनों को वह काफी देर तक दिखाई नहीं दिया और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो मासूम का शव गड्ढे मे उतराता दिखाई दिया।मासूम का शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मासूम की मां शशी सुधबुध खोकर बदहवास हो गई। वहीं भाई शिवम बहन पल्लों का रो कर बुरा हाल था। इस बावत संदलपुर चौकी इंचार्ज कौशल कुमार ने बताया कि मासूम के पिता की तहरीर पर सूचना दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।